Site icon Hindi News Ustaad

फिन एलन Finn Allen | 137 रन की धुआंधार पारी | इतने छक्के मारे की शाहीन अफरीदी और बाबर के चेहरे देखने लायक थे ….. मत मार भाई इतना: (Finn Allen) Hit so many sixes that the faces of Shaheen Afridi and Babar were worth seeing… don’t hit so many sixes brother. 137 runs. Finn Allen’s amazing

फिन एलन Finn Allen

फिन एलन Finn Allen
फिन एलन Finn Allen

फिन एलन (Finn Allen)  इतने छक्के मारे की शाहीन अफरीदी और बाबर के चेहरे देखने लायक थे ….. मत मार भाई इतना!

एलन ने 137 रन की धुआंधार पारी में कुल 16 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले ये कारनामा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने किया था.

 Finn Allen hitting Sixes

62 गेंद, 137 रन…5 चौके और छक्के इतने की वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया…ये धुआंधार पारी खेली है न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन Finn Allen ने. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे T20 मैच में. क्या हारिस रऊफ, क्या शाहीन शाह अफरीदी और क्या ही मोहम्मद नवाज, एलन ने सभी पाकिस्तानी बॉलर्स (PAK vs NZ) की बराबरी से कुटाई की. और इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.


https://youtu.be/DIHQU6x0_6M?si=AnaBWPcqfLqXS0ND


Click above link to Watch फिन एलन (Finn Allen) Super Sixes


एलन ने 137 रन की धुआंधार पारी में कुल 16 छक्के मारे. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले ये कारनामा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने किया था. जब उन्होंने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ मैच में इतने ही छक्के मारे थे. साथ ही एलन ने न्यूजीलैंड की तरफ से किसी T20I मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम के नाम था. उन्होंने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 58 गेंद पर 123 रन की पारी खेली थी.


Finn Allen Instagram Page Link :https://www.instagram.com/finnallen32/?hl=en


For more trending topics visit on : https://hindinewsustaad.com/


Exit mobile version