बिग बॉस ग्रैंड फिनाले 2024 | पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट का टेस्ट लेने शो में रोहित शेट्टी नजर आएंगे | Rohit Shetty will first be seen in the show to test the top 5 contestants | Sunday Will be Energetic | The top 5 contestants include Munawar Farooqui, Abhishek Kumar, Mannara Chopra, Ankita Lokhande and Arun Mashetti
mohitsharma4255
बिग बॉस ग्रैंड फिनाले 2024
बिग बॉस-17 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है। अब तक फिनाले लगभग 1-2 घंटे का होता आया है। लेकिन इस बार का ग्रैंड फिनाले 1..2 घंटे का नहीं, बल्कि 6 घंटे का होगा। ग्रैंड फिनाले का समय शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक का है। वहीं खबर है कि फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट का टेस्ट लेने शो में रोहित शेट्टी नजर आएंगे। लोगों का कहना है कि कंटेस्टेंट का दम देखकर रोहित उनमें से कुछ कंटेस्टेंट को अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए सिलेक्ट करेंगे। तीन महीने बाद बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले हो रहा है। 21 कंटेस्टेंट्स में से टॉप 5 फाइनलिस्ट फिनाले की रेस में है। हर किसी की कल ट्रॉफी पर नजर है। इस सीजन का विजेता कौन बनेगा इसका ऐलान रविवार को किया जाएगा।
बता दें, कि फिनाले में केवल 4 दिन ही बचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी शामिल हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट के नाम होगी। ग्रैंड फिनाले का समय बढ़ाने को लेकर पहले कई रुकावटे आईं। लेकिन अब इस खबर की पुष्टि की जा चुकी है, कि फिनाले 6 घंटे का होने वाला है। मेकर्स ने बिग बॉस का एक प्रोमो जारी किया है। भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और इंटरनेट सेंसेशन ओरी प्रोमो में टाइमिंग का खुलासा करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस विनर को क्या प्राइज मनी मिलेगा..। टेली टक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के विनर को 30 लाख से 40 लाख के बीच प्राइज मनी मिलेगी। लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं की गई है।
फिनाले के दिन ही मेकर्स प्राइज मनी का अमाउंट रिवील करेंगे। बिग बॉस की ट्रॉफी किसके नाम होगी। ये कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन वोटिंग की रेस में सबसे आगे कौन-कौन है। इसपर हम बात कर सकते हैं।
पब्लिक वोटिंग की बात करें तो पहले नंबर पर मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा फिर अरुण माशेट्टी हैं। रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ की शुरुआत पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई थी।
नया घर, यूनिक थीम और अलग-अलग प्रोफेशन के सितारों ने बिग बॉस के घर में खूब लाइमलाइट बटोरी। तीन महीना बीत गया है और ग्रैंड फिनाले को चंद घंटे बचे हैं।
रविवार को सलमान खान सीजन के विनर का ऐलान करेंगे। ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले) कल यानी 28 जनवरी 2024 को टेलीकास्ट होगा। इस बार ग्रैंड फिनाले एक-दो नहीं बल्कि 6 घंटा लंबा चलेगा। फिनाले नाइट शाम 6 बजे से ही कलर्स चैनल पर शुरू हो जाएगा। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी बिग बॉस का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
बिग बॉस 17′ के विनर का ऐलान रविवार को किया जाएगा। सोशल मीडिया पर विनर को लेकर चर्चा तेज है। किसके सिर ताज सजेगा, ये तो वक्त बताएगा। हालांकि, वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी का दबदबा है। वोटिंग ट्रेंड से माना जा रहा है कि मुनव्वर ये सीजन जीतेंगे। मुनव्वर के बाद अभिषेक कुमार को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, अंकिता तीसरे, मनारा चौथे और अरुण पांचवें पायदान पर हैं।
शो के हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई झगड़े देखने को मिले, रिश्तों में खराब मोड़ आए और झगड़ों के बाद कई दोस्ती खत्म हो गई। अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की लगातार झगड़े और अभिषेक-ईशा-समर्थ के लव ट्राएंगल से लेकर मुनव्वर फारुकी पर ‘टू-टाइमिंग’ का आरोप लगने तक, इस साल घर के अंदर कुछ सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल चीजें हुईं।