मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस-17 के विजेता | Munawar Faruqui became the winner of Bigg Boss-17 | Surprising Results of Bigg Boss 17

बिग बॉस-17

मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस-17 के विजेता

बिग बॉस-17
बिग बॉस-17

मुनव्वर फारुकी ने रविवार की रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। अभिषेक कुमार रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी। सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया। बिग बॉस शो के पिछले सीजन में विनर अनाउंसमेंट से पहले पैसों से भरा ब्रीफकेस कंटेस्टेंट्स के सामने पेश किया जाता था। सीजन 15 में निशांत भट्ट और सीजन 16 में अर्चना गौतम ने ब्रीफकेस लिया था। इस बार ऐसा नहीं हुआ।

बिग बॉस-17
बिग बॉस-17

ट्रॉफी की रेस से अंकिता लोखंडे बाहर हो गई। उनके घर से बाहर निकलने पर फैंस बेहद निराश हो गए थे। सलमान खान ने अंकिता और उनकी सास से कुछ वचन लिए। जहां अंकिता ने वचन लिया कि घर से बाहर निकलकर वो और विक्की एक-दूसरे से लड़ाई नहीं करेंगे। इस पर सलमान खान ने कहा- ये तो नामुमकिन है। वहीं अंकिता की सास ने वचन लिया कि वे अंकिता को बहुत प्यार करेंगी। इस जवाब पर सलमान ने आंखे चढ़ाते हुए कहा- हां, अंकिता तुम्हें बहुत प्यार मिलेगा, तुम घर से निकलो तो सही। शो के फिनाले के दौरान बिग बॉस के सेट पर अजय देवगन नजर आए। अजय अपनी फिल्म ‘शैतान’ का प्रमोशन करने आए थे।

बिग बॉस-17
बिग बॉस-17

‘बिग बॉस 17’ के फिनाले पार्टी में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने भी परफॉर्म किया। दोनों सलमान खान के गाने ‘टन टना टन’ में थिरकते दिखे। शो के फिनाले में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने डांस परफॉर्मेंस दी। कपल ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने पर परफॉर्म किया। शो के फाइनलिस्ट में से एक अभिषेक ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी। इनके अलावा ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्या और सोनिया बंसल भी फिनाले एपिसोड में दर्शकों के लिए परफॉर्म और अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट को चीयर करने के लिए वापस आए। ईशा बॉयफ्रेंड समर्थ के साथ फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के ‘यू आर माइ सोनिया’ ट्रैक पर डांस करती दिखीं।

बिग बॉस-17
बिग बॉस-17

शो के टॉप 3 में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा शामिल थे। मन्नारा के घर से बेघर होने के बाद मुनव्वर और अभिषेक के बीच मुकाबला रहा। हालांकि ऑडियंस के वोटिंग पोल का निर्णय सामने आते ही मुनव्वर को विनर घोषित कर दिया गया। अभिषेक कुमार इस सीजन के रनरअप रहे। जीतने पर मुनव्वर को प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए, हुंडई क्रेटा कार और बिग बॉस की चमचमाती हुई ट्रॉफी मिली है।


परीक्षा पे चर्चा 2024 | जानिए क्यों जरूरी है बच्चों के लिए ये 10 बातें | प्रधानमंती मोदी ने बताई ये 10 बातें | Know why these 10 things are important for children


अंकिता शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं। उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी से उनके फैंस और खुद अंकिता को टॉप 2 में होने की उम्मीद जरूर थी। लेकिन ऐसा ना हो सका। शो हार जाने का दुख अंकिता के चेहरे पर साफ नजर आया। फिनाले के बाद जब अंकिता अपनी मां के साथ घर जाने के लिए निकलीं तो उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी। उन्होंने पैपराजी को ना पोज दिया, ना ही उनसे बातें की। अंकिता की जेठानी ने उनके हारने पर कहा- मुझे अभी भी ये लग रहा है कि पहले या दूसरे नंबर पर अंकिता को ही होना चाहिए था। जो हुआ बहुत गलत हुआ।


मुनव्वर ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। फोटो में वो सलमान खान के साथ ट्रॉफी लिए खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा- आपके प्यार और साथ के लिए बहुत बहुत शुक्रिया जनता। आखिर ट्रॉफी डोंगरी आ ही गई। मुनव्वर ने सलमान खान को भी थैंक यू लिखा। मुनव्वर के फैंस भी उनकी जीत पर काफी खुश हुए। फैंस डोंगरी की सड़कों पर ‘मुन्ना मुन्ना’ कहकर मुनव्वर की जीत का जश्न मनाते नजर आए।


To Know More Go To:- https://www.colorstv.com/shows/bigg-boss-17/


—Thanks For Reading—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *