प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन होगा। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में कार्यक्रम का उद्घाटन आज सुबह 9:45 बजे किया गया। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शामिल हुए।
पीएम मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा। UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुकेश अंबानी, पंकज पटेल, गौतम अडाणी और लक्ष्मी मित्तल समेत देश-विदेश के दिग्गज कारोबारी समिट में मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/live/WD6MS99rAgU?si=qG4oaO4toxVK3rzs
One thought on “वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 | 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन :Vibrant Gujarat Summit 2024 | The Vibrant Gift For Gujrat | Conference from 10 to 12 January.”