T-20 Worldcup 2024 | टी-20 विश्वकप 2024 | इतने बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह | इन खिलाडियों को मिली है टीम में जगह | Excellant Final Squad of Team India 2024

T-20 Worldcup 2024 | टी-20 विश्वकप 2024

T-20 Worldcup 2024
T-20 Worldcup 2024

ICC ने T-20 Worldcup 2024 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहले मैच में यूएसए की भिड़ंत कनाडा के साथ होगी । इस बार विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।

ICC
ICC

T-20 Worldcup 2024 कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला एक जून को डालास में ही होगा। क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला भी अमेरिका और कनाडा के बीच ही 1844 में खेला गया था।
वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गयाना में खेलेगा। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे, T-20 Worldcup कप इतिहास में पहली बार ही होगा।

T-20 Worldcup 2024
T-20 Worldcup 2024

1 से 17 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच होंगे। 19 से 24 जून तक सुपर-8 स्टेज के 12 मुकाबले खेले जाएंगे। 26 जून को गयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा।
T-20 Worldcup 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं।

T-20 Worldcup 2024
T-20 Worldcup 2024

वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, यहीं तीनों भी नॉकआउट मैच होंगे। जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास शहर में बाकी 14 मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज के 6 शहर त्रिनिदाद, गयाना, बारबाडोस, एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और सेंट लुसिया हैं।T-20 Worldcup 2024 में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे।


गौतम अदानी इन सब को पछाड़ बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, देखिए लिस्ट| नेटवर्थ में करीब 33,000 करोड़ रुपये का उछाल | Gautam Adani Becomes Asia’s Richest person Again. Record Explosive Growth!


भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क और चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा। टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड, दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका और 15 जून को चौथा मुकाबला कनाडा से खेलेगी। ग्रुप-ए की तरह ही ग्रुप बी, सी और डी में भी 5-5 टीमें हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप में 4-4 मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज के आखिर में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में जाएंगी। इस स्टेज में 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।

यहां दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे। सेमीफाइनल की विजेता 2 टीमों के बीच 29 जून को फाइनल होगा। अमेरिका को पहली बार ही किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। भारतीय टीम T-20 Worldcup 2024 अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।

आयरलैंड से भिड़ने के बाद टीम इंडिया की अगली टक्कर पाकिस्तान से होगी। भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को भारतीय टीम अमेरिका से भिड़ती नजर आएगी। वहीं, 15 जून को टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ खेलेगी, जो फ्लोरिडा में खेला जाना है।


1- Virat Kohli & Rohit Sharma विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रचा इतिहास! पूरा विश्व देख रहा है विराट और रोहित की तरफ, World’s Best Batsman!


टीम इंडिया को T-20 Worldcup 2024 में ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका को रखा गया है। दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को जगह दी गई है। ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है। ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी।

T-20 Worldcup 2024 Squad
T-20 Worldcup 2024 Squad

2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए ICC ने अमेरिका में T-20 Worldcup 2024 कराने को प्राथमिकता दी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी T-20 Worldcup होगा, यहां 2010 का टूर्नामेंट भी खेला गया था। 2022 में पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। तब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। तब से टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

T-20 Worldcup 2024 Squad
T-20 Worldcup 2024 Squad

भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। जबकि वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार T-20 Worldcup की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है, अमेरिका और वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट 9वीं बार खेला जाएगा।

2021 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिनके बीच 45-45 मैच खेले गए थे। तब 16 में से 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।


For More Details Click Here…


—Thanks For Reading—

One thought on “T-20 Worldcup 2024 | टी-20 विश्वकप 2024 | इतने बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह | इन खिलाडियों को मिली है टीम में जगह | Excellant Final Squad of Team India 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *