Site icon Hindi News Ustaad

Vivo X100 | कीमत जानकर आप चौंक जायेंगे | Vivo X100 Pro | Vivo Launching New Models at Affordable price |

Vivo

Vivo X100 | Vivo X100 Pro

Vivo X100

 


Vivo X100 | Vivo X100 Pro

जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने कस्टमर्स के लिए भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन – Vivo X100 और Vivo X100 Pro को शामिल किया गया है।

चाइनीज टेक कंपनी Vivo 4 जनवरी को भारत में वीवो x100 सीरीज लॉन्च कर दिया है । कंपनी ने लॉन्च इवेंट के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो x100 सीरीज में 2 स्मार्टफोन वीवो X100 और वीवो X100-प्रो लॉन्च करेगी।

Vivo X100

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Vivo x100 सीरीज के स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 और वीवो V3 चिप 1 प्रोसेसर के साथ आएंगे। पावर बैकअप के लिए फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन के अन्य किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।

Vivo X100

हालांकि, इस सीरीज को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है | मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी वीवो X100 को ₹63,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वहीं, वीवो X100-प्रो की शुरुआती कीमत ₹89,999 रख सकती है।

Vivo X100

Vivo X100 और X100-प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले: x100 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 3000 निट्स हो सकती है।

फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo – X100 और X100-प्रो दोनों स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा कंपनी दे सकती है।


People also read:- https://hindinewsustaad.com/प्रवर्तन-निदेशालय-ed/


रियर कैमरा:

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मेन यानी बैक कैमरा की बात की जाए तो Vivo – X100 में 50MP+50MP+50MP और X100-प्रो ​​​​​​में 50MP+50MP+64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Vivo

रैम+स्टोरेज:

 दोनों स्मार्टफोन में 12GB+256GB का रैम और स्टोरेज कंपनी दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टोरेज एक्सपेंडेबल नहीं होगी।

बैटरी और चार्जिंग:

इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo – X100 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं X100-प्रो ​​​​​​में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी मिल सकती है।

Vivo

इस सीरीज में बहुत सी खास सुविधाएं मिलती है, जो इसके खास बनाती है। कंपनी का यह भी दावा किया है कि ये स्मार्टफोन अब ब्रांड के अपने प्रो इमेजिंग चिप V2 सहित दो चिपसेट के साथ एक्सट्रीम परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

Vivo X100 सीरीज की कीमत

कीमतों की बात करें तो Vivo X100 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये है। वही इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।

इस डिवाइस की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है और 11 जनवरी को इसकी पहली सेल शुरू होगी।
Vivo X100 प्रो के 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है।

Vivo

Vivo X100 को एस्टेरॉयड ब्लैक और स्टारगेज ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

इस फोन को भी आप आज से प्री-बुक कर सकते हैं और डिवाइस की पहली बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी। इसे एस्टेरॉयड ब्लैक कलर में पेश किया गया है। कस्टमर्स  बैंक ऑफर और अन्य एक्सचेंज बोनस की मदद से 10 प्रतिशत तक की डिस्काउंट मिल सकता है।

Vivo

Vivo की एक्स-सीरीज अपने कैमरा कौशल के लिए जानी जाती है, और जीस-बेस्ड कैमरों के साथ लेटेस्ट डिवाइस में इस विरासत को आगे बढ़ाया गया है।

VivoX100 और वीवो X100 प्रो 11 जनवरी, 2024 से फ्लिपकार्ट, वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और वीवो के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ग्राहक आज से डिवाइस की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं।

Vivo एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्ड पर 10% तत्काल छूट भी दे रहा है। यह ऑफर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर मान्य होगा। Vivo X100 सीरीज दो कलर ऑप्शन के साथ आता है, एस्टेरॉयड ब्लैक और स्टारगेज ब्लू।


अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें:- https://www.vivo.com/in 

Exit mobile version